फिल्म 'रक्षाबंधन' के बायकॉट की उठी मांग, सुपरस्टार अक्षय कुमार बोले- 'ये आजाद देश है

फिल्म 'रक्षाबंधन' के बायकॉट की उठी मांग, सुपरस्टार अक्षय कुमार बोले- 'ये आजाद देश है

सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रक्षाबंधन' को लेकर सुर्खियों में हैं. हर जगह अपनी टीम के साथ प्रोमोशन कर रहे है और फ़िल्म की बात करे तो फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है. 'रक्षाबंधन' को लेकर विवाद उठा और अब इसे बायकॉट करने की मांग की जा रही है. #BoycottRakshaBandhan लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने इस पर रिएक्शन देते हुए हेटर्स को करारा जवाब दिया है. खिलाड़ी कुमार का कहना है फिल्में भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करती हैं ऐसे में इनके साथ ऐसा ना किया जाए. 

अक्षय कुमार कही कुछ बातें 

अक्षय कुमार हाल ही में कोलकाता गए हुए थे वहा पर उन्होने अपनी अपकमिंग मूवी 'रक्षा बंधन' का प्रमोशन किया. और प्रमोशन के दौरान उन्होंने 'बायकॉट रक्षा बंधन' ट्रेंड पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है, जहां कोई भी जो चाहता है कर सकता है. अक्षय कुमार ने कहा, "जैसा कि मैंने अभी कहा कि ये एक फ्री कंट्री है और हर कोई जो चाहे कर सकता है, लेकिन ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करता है. हम सब सबसे बड़ा और महानतम देश बनने की कगार पर हैं. मैं उनसे ट्रोलर्स और आप मीडिया से अनुरोध करता हूं कि इसमें न पड़ें."


अक्षय कुमार फिल्म का प्रोमोशन कर रहे है

अक्षय कुमार इस शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज होने से पहले अपनी फिल्म का प्रमोशन देश के हर राज्य में कर रहे है. कोलकाता के बाद अक्षय और उनकी टीम सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना और सहजमीन कौर के साथ लखनऊ भी गए और आगे दिल्ली भी जाने की तयारी है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए बताया कि टीम रक्षा बंधन कोलकाता के लिए रवाना, फिर लखनऊ और फिर दिल्ली जाएंगे. ईमानदारी से फिल्म निर्माण एक आसान काम है, अक्षय ने फिर कहा ये प्रमोशन बच्चों की जान ले लेते हैं .



भाई बहन की कहानी पर आधारित है फिल्म

इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है, इन्होंने और भी काफ़ी फिल्म्स बनाई है. 'रक्षा बंधन' में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की कहानी दिखाई गई है. फ़िल्म में अक्षय ने लाला केदारनाथ का किरदार निभाया हैं, जिनकी चार बहनें हैं. किरदार सभी ने खूबी से निभाया है। रक्षा बंधन फिल्म में अक्षय के साथ ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी है।
Previous Post Next Post