Har Ghar Tiranga: घर पर झंडा फहराकर आप भी हुए आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल? ऐसे डाउनलोड करें हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट
Har Ghar Tiranga अभियान में अगर आपने ने भी अपने घर पर झंडा फहराकर आप भी इसका हिस्सा बने हैं तो आप इसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसको डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान है. इस हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट को आप सोशल मीडिया और दूसरे जगहों पर शेयर भी कर सकते हैं.
जानिए इसे डाउनलोड करने का प्रोेसेस.
देश को आजाद हुए 75 साल होने वाले हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इसमें सभी को अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गई है. अगर आप भी इस अभियान का हिस्सा है तो आप इसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने वाले लोग अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाकर इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट आउट निकाल कर घर में रख सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है. इसका पूरा तरीका हम यहां पर बता रहे हैं.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा भी इसी का हिस्सा है. आप घर में तिरंगा लगाने के बाद वर्चुअली भी उसे पिन करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. आप सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरे लोगों को भी इसके बारे में बता सकते हैं.
हर घर तिरंगा का रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आपको सबसे पहले https://harghartiranga.com/ वेबसाइट को अपने फोन या लैपटॉप पर ओपन करना होगा. इसे आप सीधे यहां पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं. इसके बाद आपको ऑरेंज कलर में दिख रहे Pin a Flag ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी लोकेशन का एक्सेस मांगा जाएगा. इसे एक्सेस दे दें.
फिर आपको प्रोफाइल पिक्चर ऐड करना है. प्रोफाइल पिक्चर अपलोड होने के बाद नाम और मोबाइल नंबर एंटर करें. आप बिना प्रोफाइल पिक्चर अपलोड किए भी आगे के प्रोसेस पर जा सकते हैं. इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करें.
अगले स्टेप में आप अपने तिरंगा की पॉजिशन को मार्क करें. पॉजिशन मार्क करते ही आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा. इसके बाद आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं. सर्टिफिकेट आपके फोन में PNG इमेज के फॉर्मेट में डाउनलोड होगा.