Dia Mirza Niece Death: एक्सीडेंट में दीया मिर्जा की 25 साल की भांजी की हुई मौत, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जान...

Dia Mirza Niece Death: एक्सीडेंट में दीया मिर्जा की 25 साल की भांजी की हुई मौत, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जान...


दीया मिर्जा और उनके परिवार के लिए यह पल बेहद ही मुश्किल हैं. एक्ट्रेस दीया मिर्जा की भांजी का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने अपनी भांजी की फोटो शेयर करके फैंस को उनके निधन की दुखद खबर दी है. 

 दीया मिर्जा की भांजी का हुआ निधन 
दीया मिर्जा ने अपनी भांजी की फोटो को शेयर करके उनकी याद में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर आप सभी की आंखें भी नम हो जाएंगी. दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर भांजी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी भांजी, मेरी बच्ची, मेरी जान. इस दुनिया को छोड़कर चली गई. मेरी डार्लिंग आप जहां भी हैं आपको शांति और प्यार मिले आप हमेशा खुश रहे, आप हमेशा हमारे दिल दिल में रहोगी. ओम शांति. 

दिया मिर्ज़ा की भांजी तान्या की  कार एक्सीडेंट में गई जान
तान्या काकडे का निधन एक कार एक्सिडेंट में हुआ है, तान्या कांग्रेस नेता फिरोज खान की बेटी हैं. तान्या की उम्र लगभग 25 साल थी और इतनी कम उम्र में तान्या ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
Previous Post Next Post